歌手:
Arjun Kanungo
专辑:
《Aaya Na Tu - Reprise》 作词 : Kunaal Vermaa
作曲 : Arjun Kanungo
तुम कभी ना कहोगे
प्यार है हम ही बोल दे
फिर नहीं जाने देंगे
इस दफा तुम जो मिल जाओगे
पाके मैंने जो खो दिया है तुझे
हो जाएगा तू दूर ये जानते
छोरा ही ना होता तुझे हाथों से
क्यूं दोबारा ओ...
नज़र आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
नज़र आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
मैंने थी सजाई कई हसरतें
होठों से बयां को नहीं कर सके
दोनों में हुए ऐसे सौ फासले
ढूंढा मैंने जो तुझे
आंखों को तू कहीं दिखा
आना चाहो जब तुम मेरे पास में
आ जाना दोबारा उन्हीं राहों में
कोई हो ना हो मैं मिलूंगा तुम्हे
जो हो जाए ओ...
मगर आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
मगर आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
नज़र आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु
नज़र आया ना तु
आया ना तु
आया ना तु