歌手:
唐倩
专辑:
《喜欢的歌都应该翻唱一下》 作词 : 无
作曲 : 无
कोई यह बता दे मैं हूँ कहाँ
कोई तो बता दे मेरा पता
सही है के नहीं मेरी यह डगर
लूँ के नहीं मैं अपना ये सफ़र
डर लगता है सपना से
कर दे ना यह तबाह
डर लगता है अपना से
दे दें ना यह दग़ा
मैं चाँद हूँ या दाग़ हूँ
मैं राख हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकून या हूँ क़हर
कोई ये बता दे मैं कौन हूँ
क्यों हूँ मैं क्या हूँ
मैं कौन हूँ
यक़ीन है के नहीं
ख़ुद पे मुझको क्या
हूँ के नहीं मैं
है फ़र्क़ पड़ता क्या
किसके कंठों पे रोऊँ
हो जाए जो खता
किसको राहों में धूँदूँ
खो जाए जो पता
मैं चाँद हूँ या दाग़ हूँ
मैं राख हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकून या हूँ क़हर
मैं कौन हूँ?