Bas Ek Baar
Arijit Singh Hit Songs
歌手:Arijit Singh
专辑:《Arijit Singh Hit Songs》

तुम कहो तो मर मिटेंगे 
बस कहो, बस हाँ कहो 
मेरी सांसें गिन रही है 
पल दो पल बस पल दो पल 
तुम ना हो अगर तो कैसा सफ़र 
बस एक बार देख लूं  तुम्हें 
बस एक बार चूम लूं तुम्हें 
सांसें ना रहे.. 
यादें ना रहे.. 
इस प्यार में अपना सब मर मिटा 
जो कुछ हुआ दिल का क़सूर था 
तेरा मंजर मेरा जहाँ झूठा ही सही 
बस एक बार प्यार करले 

बस एक बार ढूंढ लूं तुम्हें 
बस एक बार कह दूं तुम्हें 
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें.. 
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें..

बस एक बार ढूंढ लूं तुम्हें
बस एक बार.. बस एक बार.. 
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें.. 

更多>> Arijit Singh的热门歌曲