歌手:
Arijit Singh
专辑:
《King Of Bollywood》लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
बस एक दफ़ा मुड़के देखो
ऐ यार ज़रा हमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
लो मान लिया देखा ही नही
तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नही
तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बीती ही नही
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नही
वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
जाओ ले जाओ नींद मेरी
उफ़ ना करेंगे हम
जो ले जाओगे ख्वाब मेरे
तो कैसे जियेंगे हम?
जीना हमको आता ही नही
तेरी साँसों के सिवा
मरना भी अब नामुमकिन है
तेरी बाहों के सिवा
लो मान लिया हमने
परवाह नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको