Salaam Aaya
Veer
歌手:Sajid-Wajid
专辑:《Veer》



दबी दबी साँसों में सुना था मैने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकी और उठने लगी तो
हौले से उसका सलाम आया

दबी दबी साँसों में सुना था मैने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकी और उठने लगी तो
हौले से उसका सलाम आया

जब बोले वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले

जब बोले वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले

पास पास ही रहना तुम
आँख आँख में कहना तुम

दखा तुम्हे तो आराम आया

दबी दबी साँसों में सुना था मैने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकी और उठने लगी तो
हौले से उसका सलाम आया

~ संगीत ~

रोज ही दिल की आग उठाकर
हाथ पे लेकर चलना है
तेरे बिना बिना तेरे बूँद बूँद
एब्ब रात रात भर जलना है

तू मिले ना मिले
यह हसीन सिलसिले
वक़्त के सक़्त है
अब यह कटतेनही

हाँ तेरे बिना साँस भी चलती है
तेरे बिना दिल भी धड़कता है

याद नही था याद आया

दबी दबी साँसों में सुना था मैने
बोले बिना मेरा नाम आया

~ संगीत ~

दिन की तरह तुम सर पे आना
शाम के जैसे ढलना तुम
ख्वाब बिछा रखे है राह में
सोच समझके चलना तुम

नींद के छ्चाँव से
तुम दबे पाँव से
यू गये वो निशान
अब तो मिलते नही

तेरे लिए चाँद भी रुकता है
तेरे लिए ओस ठहरती है

याद नही था याद आया

दबी दबी साँसों में सुना था मैने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकी और उठने लगी तो
हौले से उसका सलाम आया...

सलाम आया सलाम आया…
सलाम आया सलाम आया…

更多>> Sajid-Wajid的热门歌曲