Do Kadam (From "Meenaxi")
Sonu Nigam: My Favourites
歌手:Sonu Nigam
专辑:《Sonu Nigam: My Favourites》

作词 : Rahat Indori
作曲 : A.R. Rahman
ज़िन्दगी हाथ मिला
साथ चल, साथ में अा
उम्र भर साथ रहे
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही

कोई सूरज की डगर
कोई सोने का नगर
चाँद के रथ पे चले
जहाँ ठहरे यह नज़र
धुप दरियाओं में है
फिर सफर पाओं में है
दिल का आवारा दिया
दुसरे गाँव में हैं
अओ चले हम वही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही

ख्वाब डालतें हैं जहाँ
दिल पिघलतें हैं चहाँ
अाओ चलतें हैं वही
वह ज़मीन दूर नहीं
दोस्ती होगी वहाँ
रौशनी होगी वहाँ
उस उजाले के लिए
जल चुके लाखों दिए
एक हम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
किसकी अावज़ है सुन्र
ये नया साज़ है सुन
कौन रहता है सदा
चल के देखों ज़रा
राह वीरान सही
रात सुनसान सही
हर घडी साथ रहे
कितने गम साथ सही
थोड़ी गम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही
दो कदम और सही

更多>> Sonu Nigam的热门歌曲