Prabhu Mere Ghar Ko
Super Nani
歌手:Harshit Saxena
专辑:《Super Nani》



प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उध्धार करो
प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उध्धार करो
प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उध्धार करो

खुशियाँ ही खुशियाँ हो आँगन मे मेरे
दुख से परे हमेशा मेरा परिवार हो

प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

सर पे दुआ का आँचल है डाला,
नाजों से मैंने तुझको है पाला
मन्नत ये मेरी रब पुरी कर दे
हर सुख से तेरे दामन को भर दे

तु डोली चढ के जिस घर मे जाए
चांदी की छत हो उसकी सोने की दीवार हो

प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

ऊँगली पकड़ के चलना सिखाया,
तुझको पढाया तुझको लिखाया
मांगु खुदा से जब हो सवेरा
रोशन जहाँ मे हो नाम तेरा

छू ले जमीं से तु आसमान
तुने जो देखे है वो सपने साकार हो

प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

बेटी बहु मे अंतर ना जाना,
मैंने तो बेटी तुझको है माना
हर पल लगे हो खुशियों के मेले,
नन्हा खिलोना इस घर मे खेले

तु मेरे कुल को आगे बढाए,
स्वर्ग से भी सुंदर तेरा संसार हो

प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

पुजा का मेरी वरदान हो तुम,
मेरे लिए तो भगवान हो तुम
मैं हर जनम मे तुमको ही पाऊ
क़दमों मे तेरे जीवन बिताऊ

इस मांग मे हो सिंदुर तेरा
सौ जिंदगानी मेरी तुझपे निसार हो

प्रभु मेरे घर को प्यार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

बस इतना उपकार करो
मेरे घर का उदधार करो
प्रभु ये वारम वार करो
मेरे घर का उदधार करो

更多>> Harshit Saxena的热门歌曲