歌手:
Vishal Bhardwaj
专辑:
《Dedh Ishqiya (Original Motion Picture Soundtrack)》Lyrics: Gulzar
Music: Vishal Bhardwaj
ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बां जले हैं
सुलग ना जावे अगर सुने वो
सुलग ना जावे अगर सुने वो
जो बात मेरी ज़बां तले है
ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बां जले हैं
~ संगीत ~
लगे तो फिर यूं के रोग लागे
ना सांस आवे, ना सांस जावे
लगे तो फिर यूं के रोग लागे
ना सांस आवे, ना सांस जावे
ये इश्क़ है नामुराद ऐसा
ये इश्क़ है नामुराद ऐसा
के जान लेवे तभी टेल है
~ संगीत ~
हमारी हालत पे कित्ता रोवे है
आसमां भी तू देख लीजो
हमारी हालत पे कित्ता रोवे है
आसमां भी तू देख लीजो
के सूर्ख हो जावे उसकी आँखें
के सूर्ख हो जावे उसकी आँखें भी
जैसे जैसे ये दिन ढले हैं
ना बोलूं मैं तो, कलेजा फूंके
जो बोल दूं तो ज़बां जले हैं