Bulbul Bole Angna Mere 作词 : Sameer 作曲 : Nadeem - Shravan बुलबुल बोले बुलबुल बोले अँगना मेरे बुलबुल बोले अँगना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे पूछे मुझसे कंगना मेरे पूछे मुझसे कंगना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे ~ संगीत ~ बगो से कलियो से फिजाओ से पुछु खुशबु उड़ाती इन हवाओं से पुछु बगो से कलियो से फिजाओ से पुछु खुशबु उड़ाती इन हवाओं से पुछु मौसम मिलान का कब आएगा कब तक मुझे वो तड़पाएगा मेरा परदेसी पिया कब आएगा क्या पता क्या पता क्या पता बुलबुल बोले अँगना मेरे बुलबुल बोले अँगना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे ~ संगीत ~ मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा बनके दुलहन मई मुस्कऊंगी सज़के साजन के घर जाउंगी सेज़ सजेगी कब बहकि बहरे तू बता तू बता तू बता बुलबुल बोले अँगना मेरे बुलबुल बोले अँगना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे पूछे मुझसे कंगना मेरे पूछे मुझसे कंगना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे तू कब आयेगा बता सजना मेरे.